Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode – दोस्तों अगर आप अपने Xiaomi Redmi एवं POCO के Mobile का लॉक भूल गए हैं और जानना चाहते हैं की अपने Mi Phone को रिसेट कैसे करें वो भी बिना Computer के तो इस लेख में हम इसके बारे में काफी विस्तार से बताने वाले हैं.
काफी लोग अपने मोबाइल का लॉक तोडना चाहते हैं लेकिन सभी के पास Computer उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उनको Service सेंटर के चक्कर काटने पड़ते हैं.
इसीलिए इस लेख में हम पहले बिना Computer के Mi Redmi मोबाइल का लॉक तोडना सिखायेंगे, उसके बाद अंत में Computer के साथ. आप सभी जानते होंगे की Xiaomi Redmi भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन हैं. इसीलिए इसके बहुत सारे मॉडल्स बाज़ार में उपलब्ध हैं.
अक्सर ऐसा होता है की एक Model के लिए जो Lock तोड़ने का तरीका होता है वह कई Models में काम कर जाता है. इसीलिए जिन मॉडल्स का तरीका Same होगा उन्हें एक साथ बता दिया गया है. जैसे कि सबसे पहले वाला मेथड काफी सारे मॉडल्स के लिए काम करता है.
इसे भी पढ़ें: मोबाइल इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये
Mi Redmi का Lock कैसे तोड़ें
Mi Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार का Bypass Trick काम नहीं आता है. इसीलिए हमें इसे Hard Reset या Factory Reset ही करना पड़ता है. Xiaomi Redmi के ज्यादातर Mobiles जो की हाल ही के नए मॉडल्स हैं उनमे लॉक तोड़ने का तरीका Same है. बस कुछ पुराने मॉडल्स में तरीका थोडा अलग है.
इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखें की इससे आपका सारा Data, मतलब Mobile में रखे हुए Photos, Videos और Apps भी डिलीट हो जायेंगे. इसलिए अपने मोबाइल के डाटा का Backup जरुर रख लें.
Factory Reset करने से आपके SD Card का डाटा सुरक्षित रहता है इसीलिए हो सके तो जरुरी Files को उसमे Move कर दें. अब चलिए Redmi Mobile के लॉक तोड़ने के उन सभी तरीको को जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड करें
New Redmi Mobile Ka Lock Kaise Tode
Redmi के Mobile के लॉक तोड़ने का यह तरीका सभी नए मॉडल्स और उनके Pro, Prime और Power वाले मॉडल्स में काम करता है. इसके अलावा Redmi Y1, Y1 Lite, Y2, Y3 में भी यह तरीका काम करता है. लॉक तोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले अपने Redmi Mobile को Power off कर दें.
2. इसके बाद Volume up और Power बटन को एक साथ प्रेस करें.
3. दोनों बटन को तब तक ना छोड़ें जब तक Mi का लोगो न दिख जाए.
4. अब स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Wipe data को सेलेक्ट करें. एक बार वॉल्यूम डाउन बटन को फिर एक बार पॉवर बटन को प्रेस कर के सेलेक्ट कर सकते हैं.
5. इसके बाद Wipe all data को पॉवर बटन से सेलेक्ट करें.
6. अब Confirm करने को बोला जायेगा, तो पहले वॉल्यूम डाउन फिर पॉवर बटन को प्रेस कर के कन्फर्म करें.
7. इसके बाद आपके Mi Redmi Mobile फैक्ट्री रिसेट होना शुरू हो जायेगा और उसका Lock भी टूट जायेगा.
8. इसके बाद Data wiped Successfully लिखा हुआ आएगा. जिसके बाद आपको दो बार Power बटन को प्रेस करना है जिससे आपका Mi Mobile रीस्टार्ट होने लगेगा.
इतना करने के बाद जब आपका Redmi मोबाइल on हो जाये तो उसे बिलकुल नए मोबाइल की तरह Set-up कर लें. उसके बाद आप अपने मोबाइल को यूज़ कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढें
Mi Phone को Reset कैसे करें
Redmi मोबाइल के कुछ पुराने मॉडल्स जिनको लोग आज भी इस्तेमाल करते हैं, उनमे Pattern, Pin या Password Lock को तोड़ने के लिए तरीका थोडा सा अलग है. इस तरीके को हम विडियो के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो. विडियो में बताया गया तरीका Redmi 4a, Redmi 3s और Redmi 4 के लिए है. अगर आपके Redmi Mobile के Recovery मोड में भी कुछ इसी तरह के आप्शन हैं तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं.
विडियो में ही लॉक तोड़ने के बाद का पूरा प्रोसेस बताया गया है, इसीलिए विडियो को पूरा देखें. उसके बाद ही अपने Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ें. कुछ मॉडल्स रह गए हैं जिन्हें निचे बताया गया है.
Redmi 2 और Redmi Note 2 का लॉक कैसे तोड़े
Redmi Note 2 और Redm 2 का Pattern, Pin या Password लॉक तोड़ने के लिए बाकि मॉडल्स से भी थोडा अलग तरीका लगता है. बस आपको ध्यान से निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है, जिससे आपके Redmi मोबाइल का लॉक भी टूट जायेगा.
1. सबसे पहले अपने Redmi 2 या Redmi Note 2 को Switch off कर दें.
2. इसके बाद Volume + और Power बटन को एक साथ प्रेस कर के रखें.
3. जब Mi का लोगो दिख जाये तो दोनों बटन को छोड़ दें.
4. इसके बाद Redmi 2 में बहुत सारे आप्शन आते हैं जिनमे से Recovery पर टच करें. Redmi Note 2 में यह आप्शन नहीं आता है. इसके बाद जितने आप्शन आयेंगे वो दोनों मॉडल्स में सेम होंगे.
5. अब कुछ आप्शन नज़र आयेंगे. वॉल्यूम बटन से ऊपर निचे और पॉवर बटन से सेलेक्ट होता है. सबसे निचे वाले आप्शन English को सेलेक्ट करें.
6. इसके बाद Wipe & Reset को सेलेक्ट करें.
7. इसके बाद Wipe all data को सेलेक्ट करें.
8. इसके बाद Confirm को सेलेक्ट करें, फिर आपका Redmi 2 या Redmi Note 2 फैक्ट्री रिसेट होना शुरू हो जायेगा.
9. जब Data wipe complete लिखा हुआ आ जाये, उसके बाद Power बटन को 3 बार प्रेस करें.
इसके बाद आपका Redmi मोबाइल Restart होने लगेगा, और उसका Lock भी टूट चुका होगा. अब अपने मोबाइल को Set-up करें फिर उसे यूज़ कर सकते हैं.
निष्कर्ष
हमने आपको लगभग सभी ज्यादातर यूज़ किये जाने वाले Redmi Mobiles के लॉक तोड़ने का तरीका बता दिया है. उम्मीद है की आपने अपने Redmi के किसी भी मॉडल का लॉक तोड़ लिया होगा. अगर आपको लॉक तोड़ने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे Comment में बताएं. हम उसका यथा संभव सहायता करने का प्रयत्न करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
आपको हमारा यह लेख Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode कैसा लगा हमें Comment में बताएं. साथ ही लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और किसी भी Social site में शेयर जरुर करें.
Redmi note 10 ka lock nahi tut raha hai
टूट तो जाता है यार, मैंने खुद Redmi Note 10 के 2 मोबाइल का लॉक तोड़ कर देखा है. वैसे आपके में क्या Error या आप्शन आ रहा है, बताइये
Sir ji …mujhe kisi ne phone becha ha usme pasword lok ha khol nahi pa rahi hu mi ka phone ha jisne mujhe becha wo yaha nahi ha ..kiya karu kase todu usme Phone number or mi I'd d activities karne ko bol raha ha
आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, बस मै जैसा बोल रहा हु वैसा करते जाइये. सबसे पहले इस लेख में दिए गए तरीको से अपने फोन को रिसेट कर लीजिये इसके बाद इस लिंक पर क्लिक कर के विडियो को देख कर Mi Account को रिमूव कर सकती हैं.
Sir, Mera Redmi7XPro mo hai, Lock todne ki koshish kr raha hu but last me Enter Password to Acctivate Device , password maang raha hai to kon sa password daal na hai koi password nhi le raha, Please bataye.
इसका मतलब है कि आपने मोबाइल को रीसेट कर लिया है और उसका लॉक टूट चुका है। अब आपका मोबाइल आपके Mi Account का पासवर्ड मांग रहा है। याद कीजिए आपने Mi Account का पासवर्ड क्या रखा था।
Lock to tut jata hai. Lekin jab sara kuch ho jata hai tab. Bolta hai ap apna purana lock daliye us ke bad ap apna mobile chala sake ge
अरे भाई वह आपके Mi Account का पासवर्ड डालने को बोल रहा है. उसको डालना ही पड़ेगा.
Redmi 4a ke liye proses me recovery ke bad pc connect ke liye Mark aa reha hai
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि आप गलत आप्शन सेलेक्ट कर रहे हैं. आप इस लिंक पर क्लिक करके विडियो देख लें. आपकी समस्या हल हो जाएगी
भैय्या मेरे रेडमी मोबाइल का लोक टूट गया पर रिस्टार्ट नही हो रहा
कभी-कभी मोबाइल को रिसेट करके लॉक तोड़ने पर वह Bootloop में चला जाता है. अगर ऐसा हुआ है तो आपको उस मोबाइल में नया सॉफ्टवेर डलवाने की जरुरत है.
Sar Maine jo aap tips batai Thi vah Sab follow ki aur ab yah MI khate ka password mang raha hai lekin main vah passport Bhul Gaya Hun ab Aage kya karun
मोबाइल को रिसेट करने पर भी Mi खाते का पासवर्ड डालना जरुरी होता है. अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो रिकवरी के लिए ईमेल या मोबाइल नंबर डाला जाता है उससे पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं.
Mi note 9 pro mi look hoga kaya
माफ़ कीजिये, हमें आपका कमेंट ठीक से समझ नहीं आ रहा है, कृपया अपने कमेंट/मेसेज अच्छे से लिखा करें.