IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे | Gmail ID से मोबाइल कैसे खोजे
आपका Mobile भी कहीं गुम या चोरी हो गया है और जानना चाहते हैं कि Chori Hua Mobile Kaise Khoje (IMEI Number और Gmail ID से) और IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, तो इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम ये भी बताएँगे की चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करे और Mobile का IMEI Number कैसे निकालें, क्योकि इसी से आप अपना Mobile खोज सकते हैं.

दोस्तों आज लगभग हर किसी के पास Mobile होता ही है. भले एक Time खाना नहीं खायेंगे लेकिन एक Time बिना Mobile के नहीं रहा जा सकता. अक्सर चोरी करने वाला SIM को निकाल कर फेक देता है तो Bina SIM Ka Mobile Kaise Dhunde इसकी जानकारी भी दी जायेगी.
अपना या अपने Friends या Family में किसी का खोया हुआ Mobile की Location जानना चाहते हैं वो भी Mobile Tracker IMEI की मदद से, तो इस लेख में हम बताने वाले हैं हाउ टू ट्रेस लॉस्ट मोबाइल विथ IMEI नंबर इन हिंदी.
Mobile में ही हमारे सभी जरुरी Documents, पर्सनल डेटा और Files रहते हैं. आजकल की बिजी लाइफ में हम किसी और ध्यान में रहते हैं और हमारा Mobile खो जाता है या चोरी हो जाता है. ऐसे Situation में हमें काफी Problems का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं Chori Hua Mobile Kaise Khoje, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें.
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
दोस्तों Mobile हमारी ज़िन्दगी में कितना अहम होता है यह हम जानते हैं इसीलिए आसान शब्दों में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं की IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें. हर Mobile का एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है.
जो Mobile के Packaging Box के बाहर तरफ और Mobile के Battery Slot के ऊपर लिखा होता है. जो खोये हुए मोबाइल का पता करने में उपयोग किया जाता है. अगर आपको IMEI नंबर नहीं मिल रहा है तो निचे बताया गया है की मोबाइल से ही IMEI नंबर कैसे निकालते हैं.
Mobile का IMEI Number कैसे निकालें
पहले Mobile के Phone (Dialer) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह Code टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI Number आपके Mobile स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर Mobile के दो IMEI नंबर होते हैं. इन्ही दो IMEI नंबरों की मदद से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे जाते हैं.

IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare: Mobile का IMEI No. निकालने के बाद नजदीकी Police Station में जा कर Mobile के चोरी होने की FIR दर्ज करानी है और IMEI नंबर की जानकारी भी देना है, उसी के आधार पर मोबाइल IMEI नंबर लोकेशन को ट्रैक किया जाएगा. जिससे बिना SIM का Mobile भी मिल जायेगा.
FIR दर्ज कराने पर एक Complaint Number मिलता है उसे लिख कर रखें क्योकि मोबाइल को Lock करने में उसकी जरुरत पड़ेगी.
चोरी हुआ Mobile IMEI नंबर से कैसे Lock करें
एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - दोस्तों अगर आपका Mobile चोरी हो जाता है तो ज्यादातर मामलों में वह चोर या तो Mobile को बेंच देता है या फिर खुद इस्तेमाल करता है. अगर आप चाहते हैं की चोर यह दोनों काम न कर पाए तो आप उस Mobile को IMEI Number की सहायता से Lock कर सकते हैं.
इससे Mobile पूरी तरह Dead हो जाएगा. उसके बाद वह चोर न तो उस मोबाइल को बेंच पायेगा और न ही इस्तेमाल कर पायेगा. यहीं पर आपको Complaint नंबर का उपयोग करना है. Mobile को Lock करने का पूरा प्रोसेस निचे विडियो में बताया गया है-
मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे
Gmail ID से मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे:- अगर आपको लगता है की आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ है और उसे आप किसी जगह रख कर भूल गए हैं या फिर चोरी हुआ है और Mobile चालु है तो हम बताने जा रहे हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe.
साथ ही हम यह भी बताएँगे की Mobile Kho Jane Par Kaise Pata Karen आप जीमेल आईडी की मदद से अपने फ़ोन को खोज सकते हैं भले उसमे आपका SIM नहीं हो. इसके लिए शर्त यह होगी की आपके Mobile का GPS ऑन होना चाहिए.
मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स में से सबसे ज्यादा विश्वसनीय Android Device Manager को माना जाता है जिसे Google Find My Device भी कहते हैं. यह App आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेगा. अब चलिए जानते हैं Khoya Hua Mobile Kaise Dhundhe, मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें-
Step 1. सबसे पहले Google Find My Device को ओपन किसी दुसरे मोबाइल में Download कर के install करें.
Step 2. इसके बाद Open करें और उस Gmail ID से Log in करें जिसे आप खोये हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे.
Step 3. इसके बाद वह Gmail ID जितने मोबाइल्स में Logged in होगा उतने मोबाइल का आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा.
Step 4. अब अपने चोरी हुए Mobile को पहचानें और उस पर क्लिक करें.

Step 5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google Find My Device ऐप्प उस मोबाइल से कनेक्ट होने ही कोशिश करेगा और उसका Location बता देगा.
अब आपका Mobile कहाँ पर है या पता चल जाएगा. अगर आप ही उसे वहां पर रख कर भूल गए थे तो अच्छी बात है, आपको आपका Mobile मिल जायेगा. लेकिन अगर वह सच में चोरी हो गया है तो उसे तुरंत Lock कर दें और उस जगह जा कर अपने मोबाइल को खोजने का प्रयास करें. आगे हम चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. इससे आपको मोबाइल लॉक करने में आसानी होगी.
चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करें
Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare - अगर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को Lock करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी अन्य ऐप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी. Google Find My Device ऐप्प की मदद से ही आप उस मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल कहीं आस पास है तो इसी एप्प से मोबाइल में साउंड प्ले कर सकते हैं जिससे पता चल सके की मोबाइल कहाँ रखा हुआ है. चलिए जानते हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe Aur Lock Kare-
[1] Google Find My Device को ओपन करें.
[2] इसके बाद चोरी हुए Mobile के नाम पर Tap करें.

[3] अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे. Play Sound, Secure Device, Erase जिनमे से Secure Device सेलेक्ट करें.
[4] इसके बाद New Password की जगह एक नया पासवर्ड सेटअप करें.

[5] फिर Confirm Password में उस पासवर्ड को Confirm करें.
[6] इसके बाद Next पर क्लिक करें, यहाँ OK पर क्लिक करें.

[7] इसके बाद आप चाहें तो एक Recovery message छोड़ सकते हैं. जिससे अगर आपका मोबाइल खो गया था और किसी को मिल गया हो तो वह इंसान उस मेसेज को देख कर वह मोबाइल वापस कर सके. आप चाहें तो Recovery message में अपना Address डाल सकते हैं.

[8] यहाँ पर आप चाहें तो किसी मोबाइल का Phone Number भी डाल सकते हैं. जिससे जिस किसी को आपका मोबाइल मिला हो वह आपसे कांटेक्ट कर सके.
[9] इसके बाद Secure Device पर क्लिक करें.
अब आपका Device पूरी तरह लॉक हो जायेगा और वाही Password डालने से खुलेगा जो आपने अभी Set किया है. इससे आपके पर्सनल डेटा, Documents और फाइल्स सुरक्षित रहेंगे और चोरी करने वाला इंसान आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेगा.
चोरी हुए Mobile की Online शिकायत कैसे करें
अगर आपका Mobile चोरी हो गया है और आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं तो यह आप Online भी कर सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को भी काफी सरल बना दिया है. Telecommunication Technology Center के द्वारा चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए आईएमईआई वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CIER) तैयार किया है जिससे चोरी हुए मोबाइल की शिकायत के लिए लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े.
मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर - 14422
अंतिम शब्द
इस लेख में बताये गए तरीकों से आप अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हैं जिसके द्वारा मोबाइल IMEI Number Tracking Location Online से मोबाइल का पता लगा सकते हैं. साथ ही हमने यह भी बताया है की आप उस खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को कैसे Lock कर सकते हैं और Mobile के चोरी होने की शिकायत Online भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
हमने आपको काफी कुछ बताया है. हमें उम्मीद है की इस लेख से आपको कुछ मदद जरुर मिली होगी और आपने अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पा लिया होगा.
आपको हमारा यह लेख Chori Hua Mobile IMEI Number aur Gmail Se Kaise Khoje कैसा लगा, हमें Comment में जरुर बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर Share करें ताकि इससे किसी की मदद हो सके.
Post a Comment
39 Comments
If the mobile is switched off then how to find it?
ReplyDeleteThere is only one method to find your switched-off mobile, and that is by its IMEI number. Find out the IMEI number by the tips given in this article. Then you have to File an FIR by providing the IMEI number on your near police station.
DeleteSir IEMI se track Nahi hota ise IEMI Se kase
Deletetrack
Iseme agar koi charges PAISE { LAGE } tabhi chalega lakin mobile milna Chahiye
सर इस एप से मैं अपना मोबाइल तो track कर लेता हु। लेकिन मैं किसी दूसरे का मोबाइल track नहीं कर पाता हु।
ReplyDeleteतो सर इसके लिए मैं क्या करूं प्लीज सर
बताना जरूर🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है जब दुसरे Mobile में आपका Gmail ID हो. जिस Mobile को आप Track करना चाहते हैं उसमे अपने Gmail ID से Log in करें. उसके बाद Find My Device ऐप की मदद से उस Mobile को ट्रैक किया जा सकता है.
Deleteबिजली विभाग का मोबाइल है जिसमें सिम है पर नंबर नहीं है यह माई नंबर है कैसे ट्रैक करें एम आई नंबर से मोबाइल mobile mil इसमें ईमेल आईडी भी नहीं है इसको किस तरह से मोबाइल मिल जाए
ReplyDeleteजिस बॉक्स में आपको वह मोबाइल मिला था उस बॉक्स में जरुर उसका IMEI Number लिखा हुआ होगा. उस IMEI नंबर को नोट कर लें. उसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी होने की FIR दर्ज कराएं. तभी आपका मोबाइल मिल पायेगा.
Deletebhai kya bina imei number k complaint kri ja skti h??
ReplyDeleteq k na phone me registered email id yaad h or na hi IMEI number.
अगर आपके पास ये दोनों चीजें नहीं हैं तो आपके मोबाइल को खोज पाना लगभग नामुमकिन है.
DeleteAgar phone switch off hai.. tb sir pls.....
ReplyDeleteफोन स्विच ऑफ है तो सिर्फ IMEI Number के माध्यम से ही खोजा जा सकता है
DeleteBhai mera fon kho gaya hai imei number ak hi yaad hai Gmail account to maloom hai pr use khoje kiase
ReplyDeleteलेख में जैसा बताया गया है वैसे ही Find My Device से खोज सकते हैं, अन्यथा पुलिस कंप्लेंट भी कर सकते हैं. आपका मोबाइल मिल जायेगा.
DeleteKya Gmail k Bina phone dhoond skte hai sir??
ReplyDeleteबिलकुल ढूँढा जा सकता है, इसीलिए हर मोबाइल का एक अलग IMEI नंबर होता है. उसी IMEI नंबर से मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है. भले ही चोर आपका SIM बदल दे, गूगल अकाउंट रिमूव कर दे आप मोबाइल को ढूंढ सकते हैं.
Deleteभाई मेरा फोन गुम हो गया ह पर उसकी जीमेल अकाउंट मैने दूसरे मोबाइल म ओपन कर लिया ह और उसका imi नंबर ह मेरे पास तो क्या मिल जाएगा क्या प्लज बताना
ReplyDeleteमिल सकता है, Google के Find My Device ऐप का इस्तेमाल करें, उससे लोकेशन ट्रेस किया जा सकता है.
DeleteSir mera mobile kho gaya h jisme ek slot me sim card tha uska IMEl no. Mere pass h to kya mera mobile vapis mil Sakta hai or bill bhi nahi hai
ReplyDeleteआपके मोबाइल का बिल इस बात का प्रूफ है कि वह मोबाइल आपका है. आपके सिचुएशन में सिर्फ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने से ही काम हो सकता था, लेकिन पुलिस भी उसके लिए बिल मांगती है. आपका मोबाइल मिलना मुश्किल है.
Deleteसर मेरा मोबाइल गूम गया है। और मै उस जीमेल एकाउंट को दूसरे मोबाइल में चला रहा हूं चोरी वाले मोबाइल का I e m I number नाही पता फाइंड my device से नए मोबाइल का लोकेशन दिखा देता है। अब पुराना मोबाइल खोजने के लिए या पुराने मोबाइल का I e m I नम्बर कैसे पता करू ।जब मोबाइल का न बील है और न बॉक्स है।क्या करना चाहिए
ReplyDeleteFind My Device में आपके जितने भी मोबाइल्स में वह जीमेल आईडी लॉग इन है उन सभी मोबाइल्स को दिखाता है. अगर नहीं दिखा रहा है तो चोर ने जीमेल आईडी को लोग आउट कर दिया होगा. और आपके पास IMEI नंबर भी नहीं है, ऐसे में आपको मोबाइल नहीं मिल सकता.
DeleteSir mera phon chori ho gya h or ringh ho raha h
ReplyDeleteअगर आपका मोबाइल रिंग हो रहा है तो आप उसका लोकेशन भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको लेख में बताये अनुसार गूगल के Find My Device ऐप का इस्तेमाल करना है.
DeleteSir help me plz.
ReplyDeleteMera phone chori ho gya 27oct. 2022 ko liya tha or 28 oct. 2022 ko hi chori ho gya uska bill or IMEI no. Or phone box sab docoment h mere pas.
Sir police satetion me complend bhi kr di h pr wha unhone IMEI no. Nhi liya or na hi report me likha.
Sir ab kaise kya krna hoga ki mera phone mil jaye.
Plzzzzz sir help me sir.
Plzzz.
Plllzzzzz sir help me...
Plz sir kuch solution btaiye sir. Plzzzzzzzzzz
Cont.no. 9467258472
Plzzz reply sir
अगर पुलिस आपके रिपोर्ट करने पर भी ध्यान नहीं दे रही है तो आपको नजदीकी Cyber Cell में संपर्क करना चाहिए. इससे आपका मोबाइल वापस मिलने की ज्यादा सम्भावनाये हैं.
Deleteध्यान रखें कि आप वेबसाइट में मोबाइल नंबर न दें, कोई भी इस वेबसाइट पर आ सकता है और आपका नंबर देख सकता है. हो सकता है कि कोई आपको फोन करके परेशान करे. आपका कमेंट सिर्फ कुछ दिनों के लिए रहेगा उसके बाद डिलीट कर दिया जायेगा.
Ji cyber cell kya har state me hota hai ya har district me hota hai cyber cell kaise malum padega ke kaha hai
ReplyDeleteहमारी जानकारी के हिसाब से हर जिले में एक साइबर सेल होता है, अपने नजदीकी साइबर सेल को खोजने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करें.
DeleteMere paas imei number hai kis app se track kare switch off phone?
ReplyDeleteSwitch Off मोबाइल को किसी ऐप से ट्रेस नहीं किया जा सकता है, आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.
DeleteBhai mera bhi phone chura liya h kisi ne or wo chor meri sim number ko call forward kar ke mere us phone or sim ko chala raha h kya hum us chor ko apne mobile number se pakad sakte h kyo ki mujhe apna IMEI number yaad nhi
ReplyDeleteआप अभी भी अपने मोबाइल को वापस पा सकते हैं. मोबाइल को ट्रेस करके ऐसा किया जा सकता है. आप हमारी ब्लॉग का यह लेख पढ़ें - मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
DeleteSir mera mobile 16/3/2023 ko chori huaa tha mene sim to dusri niklwa Li par usko kese tress Karu badi mehnat karke 27000 ka liya tha uska GPS off hai online fir bhi laga di sir please help me 🙏🙏🙏
ReplyDeleteसेर मेरा फोन चोरी हो गया हे
ReplyDeleteMene complaint bhi kar rakhi Hain par koi action nahi hua abhi Tak.. complaint number
ReplyDeleteBhai mera fon ghum ho gya he sim to mene new nikal li he lekin meri g mail id usme he kya mera fon mil sakta he koi tarika he
ReplyDeleteजीमेल आईडी है तो लेख में बताये गए तरीके से मोबाइल को ट्रेस कर सकते हैं.
Deleteक्या आप सायबर क्राईम वाला app के बारे में बता शकते हो (पुरा नाम) ?
ReplyDeleteउस app को मोबाइल मे डाउनलोड कर सकते है ?
साइबर सेल वालों का अब तक कोई ऑफिसियल ऐप नहीं है. लेकिन आप https://cybercrime.gov.in/ इस यूआरएल पर जा कर काफी कुछ कर सकते हैं.
DeleteSir mera phone kho gya Hai EMI number nhi pta Hai gmail id Hai 10 day ho gya hai
ReplyDelete