Mobile Se Print Kaise Nikale – आजकल ज्यादातर काम हम Mobile के जरिये ही कर लेते हैं क्योकि मोबाइल में ही हमें सारे Features मिल जाते हैं. आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही ख़ास Feature के बारे में बताने वाले हैं.
हमारी रोजमर्रा के कामो Printer का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है. कभी भी Documents की Photo Copy करने की जरुरत पड़ जाती है. ऐसे में अगर आपका Computer खराब हो जाता है या Laptop की Battery Down हो जाती है तो आपका Mobile आपके बहुत काम आ सकता है.
Laptop न होने पर आप Mobile से ही Printer को Connect करके किसी भी Document, Photo, या PDF फाइल को Print कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे कैसे करना है.
इसे भी पढ़ें: Mobile Internet Ki Speed Badhaye
Mobile Se Print Kaise Nikale
Mobile से Print निकालने के लिए यही सबसे आसान तरीका है. ज्यादातर लोगों के पास USB केबल वाला ही Printer होता है क्योकि Wifi वाला Printer थोडा महंगा आता है. लेकिन इस मेथड के आप दोनों Printer में यूज़ कर सकते हैं क्योकि USB केबल का पोर्ट दोनों में दिया रहता है.
Printer को Mobile से Connect करने के लिए आपको एक OTG Cable की जरुरत पड़ेगी जो किसी भी Mobile Shop में आपको आसानी से मिल जायेगी. अगर आपके मोबाइल में Type-C है तो आप यही OTG Cable लें.
अब आपके पास Mobile, Printer और OTG Cable तीनो आ गए. इसके बाद सिर्फ एक चीज़ आपको और चाहिए. आपको Play Store में जा कर एक app PrinterShare Mobile Print को Download कर के install कर लेना है. (ऐप के नाम पर क्लिक करें)
अब आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है-
- PrinterShare App को ओपन कीजिये.
- अब Printer सेलेक्ट करने ले लिए Select पर क्लिक करें.
- इसके बाद Direct USB Connected पर क्लिक करें.
- अब परमिशन को OK/Allow करना है.
- इसके बाद आप जो प्रिंटर यूज़ कर रहे हैं उसका नाम आ जायेगा.
- प्रिंटर के नाम पर क्लिक कर के उसे सेलेक्ट कर लेना है.
- अब Document पर क्लिक करें इससे आपके मोबाइल का File Manager खुल जाएगा.
- अब आपको उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है जिसे आप Print करना चाहते हैं.
- इसके बाद अगर आप Options पर क्लिक करना है.
- अब यहाँ पर अगर आपको पेपर का आकार बड़ा या छोटा करना है या उसका Color Change करना है तो कर सकते है.
- इसके बाद आपको Print पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने और कुछ आप्शन आ जायेंगे जिसमे कितनी कॉपी करना है वो आपको सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको OK पर क्लिक कर देना है.
Thank You sir. its really works for me.����
Most welcome Dushyant
Bahut achhi trick h.suuper
Sir mera phone me otg setting nahi hai kya kare
नार्मल चार्जिंग पिन(डाटा केबल) वाला कनेक्टर भी मिलता है, और उससे कनेक्ट हो जाता है. अगर OTG सेटिंग नहीं है तो इसके लिए भी प्ले स्टोर में बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं
Isme to paisa lag rha hai ye kaisa apps hai free vala nhi hai kya
वह ऐप फ्री वाला ही है, सिर्फ लेख में दिखाया गया स्क्रीनशॉट में हमने उसका प्रीमियम वर्शन लिया हुआ है.