Whatsapp के Delete Msg तुरंत वापस लायें (100% Working)
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe - इस सवाल के दो मतलब बनते हैं, एक ये की किसी दुसरे व्यक्ति ने कोई Message आपको भेजा और उसे Delete for everyone कर दिया जिससे आपकी Mobile स्क्रीन पर उस Message की जगह This message was deteted लिखा हुआ आता है.
दूसरा यह कि आपको किसी ने जो कुछ भी Message किया था उसे आपने खुद बेकार Message समझ कर Delete for me वाले आप्शन से गलती से Delete कर दिया.खैर दोनों परिस्थितियों में आपको वह Message देखने की इच्छा होती है और हम आपको इन दोनों सवालों के हल इसी लेख में बताने वाले हैं.
Whatsapp के 2017 के अपडेट में यह फीचर आया था जिससे आप किसी भी भेजे गए Message को 7 मिनट के अन्दर डिलीट कर सकते हैं और सामने वाले को बोल सकते हैं की मैंने तो कुछ भेजा ही नहीं या फिर Typing Mistake हो गया था. आजकल आप मेसेज को कई दिन हो जाने के बाद भी डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं.

लेकिन इस लेख को पढने के बाद आप दुसरे के द्वारा Delete किये हुए Message को आसानी से पढ़ सकते हैं और अपने द्वारा Delete किये हुए Message को Recover भी कर सकते हैं. इसके लिए दो तरीके बताये गए हैं. चलिए जानते हैं Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe.
इसे भी पढ़ें:Jio Phone Ka Password Lock Kaise Tode
Whatsapp के Delete Message कैसे देखे
यह Trick उन लोगों के लिए है जिसे किसी दुसरे ने Message भेजा था और भेजने वाले ने ही Delete for everyone कर दिया. उसने क्या भेजा था यह पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और वहाँ से एक App Notisave को इंस्टाल कर लेना है. यह ऐप डिलीट हुए मेसेज को अपने-आप सेव कर लेता है.
आप इस App के नाम पर टच कर के भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना है-
- Notisave App को ओपन करने के बाद एरो (>) पर क्लिक करते जाना है.

- इसके बाद वह app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर देना है.
- जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे.
- यहाँ पर Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है.

- इसके बाद इसके बाद फिर से Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर देना है.

- इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा.

- यहाँ Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है Whatsapp को छोड़ कर.
- इसके बाद उस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके Delete किये जा रहे Message को सेव करता रहे.

अब हमारी सारी Settings Complete हो गयी है और अब कोई भी इंसान जिसने आपके Message भेजा है और वह उसे Delete for everyone करेगा तो वो Message यहाँ अपने-आप सेव हो जायेगी.
ये भी पढ़ें
Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें
इस Trick में आप वह Message वापस पा सकते हैं या Recover कर सकते हैं जिसे आपने खुद बेकार Message समझ कर [Delete for me] वाले आप्शन से गलती से Delete कर दिया था. उन Messages को आप आसानी से Recover कर सकते हैं और इसमें आपको कोई भी App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
एक बात और यह Trick सिर्फ Android में काम करेगी iOS में नहीं.
- सबसे पहले अपने Mobile के File Manager को ओपन करें.
- इसके बाद Whatsapp फोल्डर में जा कर Database में क्लिक करें.
- इस Folder में Whatsapp की Backup फाइलें स्टोर्ड रहती हैं.
- वहाँ आपको msgstore.db.crypt14 नाम की एक फाइल मिलेगी.
- उसको Rename कर के msgstore_backup.db.crypt14 लिख दें.
- ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह नए File के साथ Replace न हो पाए.
- अब उस फोल्डर में जो Backup फाइल है उसका नाम msgstore.db.crypt14 रख दें.
- अब Google Drive में जाएँ और Whatsapp के Backup को Delete कर दें.
- इसके बाद Whatsapp को Uninstall करें और फिर से install करें.
- इस बार Verify करने के बाद लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन आएगा.
- Backup फाइल को सेलेक्ट करने के आप्शन में msgstore.db.crypt14 को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Restore पर क्लिक करें.
Post a Comment
23 Comments
Really helpfull. 2nd trick wakai me kaam karti hai
ReplyDeletekafi acha post likha hai aapne.
ReplyDeleteधन्यवाद, आपके कमेंट्स से हमें प्रेरणा मिलती है
DeleteWhatsApp ka msg notisave me nhi bata rha h ye sab karne ke bad bhi
ReplyDeleteजब कोई मेसेज को डिलीट करेगा तो वहां अपने आप शो हो जायेगा, आप चिंता ना करें
DeleteWats up bhi delete ho gaya h or massage bhi to
ReplyDeleteआपका मेसेज भी रिकवर हो सकता है अगर आपने File manager में जा कर Whatsapp फोल्डर को डिलीट नहीं किया होगा तो
Deleteइसके लिए आपको पोस्ट में बताये गए दुसरे तरीके का प्रयोग करना होगा और जिस स्टेप में Whatsapp को uninstall कर के फिर से install करना है उस स्टेप में आपको Whatsapp को install कर देना है.
जब आप उसे install करेंगे तो Restore का आप्शन जरुर आएगा
Hi sir
ReplyDeletemsgstore.db.crypt12
Not show
Replace show
msgstore.db.crypt14
What do it
Do all things with msgstore.db.crypt14 instead of msgstore.db.crypt12 then your messages will restored
Deleteसर, किसी ने कोई मेसेज ग्रुप में भेजा, वो अपने आप डिलीट हो गया (1 मिनट के अंदर ही), उसके लिए क्या उपाय है?
ReplyDelete(बच्चे के स्कूल का ग्रुप से भेजे मेसेज के साथ ऐसा हो रहा है, जबकि टीचर ने वो मेसेज डिलीट भी नहीं किया)
ऐसी स्थिति में आप डिलीट किये हुए मेसेज को रिकवर नहीं कर पायेंगे, लेकिन अभी से Notsave ऐप को इनस्टॉल कर के रखें. इससे आगे डिलीट होने वाले मेसेज देखे जा सकते हैं.
DeleteDatabase me backup file to koi hai hi nahi bas .db.crypt14 waali files hai
ReplyDeleteहम उन्ही फाइल्स की बात कर रहे हैं.
DeleteDelete kiye sms kaise dekhei
ReplyDeleteSir agar msg 2 ghante pehle kisi ne delete for everyone kiya ho to usse kaise vapis laye notisave app install karne se pehle kisi ne msg delete kar diya ho to kya karenge
ReplyDeleteऐसा है तो आप कुछ नही कर सकते, वह मैसेज देखने का कोई तरीका नहीं है
DeleteHumare me prosser pura hone bad auto start ka option nhi aa raha hai kya kre
ReplyDeleteJo whatsup app download krne se pahle hi delete kr diya ho use kaise dekhe
ReplyDeleteWhatsapp App को डाउनलोड करने से पहले ही डिलीट कर दिया गया है तो ऐसी कंडीशन में मेसेज नहीं देखा जा सकता है.
DeleteSir mene jese mene abhi apne msg delete kr diye the me unko bhi dekh skta hu kya bad me
ReplyDeleteहाँ आप मेसेज देख सकते हैं, उसके लिए आपको लेख में बताये गए दुसरे तरीके को फॉलो करना होगा.
Deleteभाई अभी मेरे मोबाइल में ये एप्स डाउनलोड नहीं है और कोई पर्सन every one delete कर दिया है। अब यह डिलीट हुए MSG कैसे देख सकते है।
ReplyDeletePlz जरूर रिप्लाई दीजिए गा।
Notisave ऐप को डाउनलोड करने से पहले ही मेसेज डिलीट हो गया है तो उसे नहीं देखा जा सकता है.
Delete