How to Reset Windows 8 Password – 2 Best Ways in Hindi

2

How to Reset Windows 8 Password in Hindi – अगर आपके पास Windows 8 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला Computer है और आपने उसमे कोई पासवर्ड डाला था जिसे आप भूल गए हैं तो आज हम आपको बताएँगे की उसको Unlock कैसे किया जा सकता है. Windows 8 में Administrator Password को Reset करने का प्रोसेस Windows 7 और Windows 10 से थोडा अलग होता है, इसीलिए इसे Reset करने का Method सभी को पता नहीं रहता है.

Windows 8 Password Reset in Hindi

अगर पहली विधि से आपका Computer Password Reset नहीं हो रहा है तो आप दूसरी विधि का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उस Method से आपका पूरा Data Delete हो जाएगा. इसीलिए अगर आपके पास Backup है या आप अपना Data Delete कर सकते हैं तभी दूसरी विधि से अपना कंप्यूटर रिसेट करें.

इसे भी पढ़ें: How to Reset Windows 10 Password in Hindi

How to Reset Windows 7 Password in Hindi


How to Reset Windows 8 Password in Hindi

Windows 8 या 8.1 के पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे, इससे आप अपने Computer को आसानी से Unlock कर सकते हैं वो भी Without Bootable Drive और   Without losing data.

  • सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop को Restart करना होगा और जैसे ही Computer बंद होने लगे वैसे ही आपको Shift बटन को दबा के रखना है. इससे आपका डिवाइस इस इंटरफ़ेस में आ जायेगा.
choose an option menu

  • यहाँ आपको Troubleshoot को सेलेक्ट करना है इसके बाद Reset Your PC को सेलेक्ट करना है.
  •  अब आपका कंप्यूटर Reset के लिए Boot होगा और कुछ ऐसा आप्शन आएगा. इसमें आपको बोला जा रहा है की आप Bootable Drive को इन्सर्ट कीजिये, आपको Cancel पर क्लिक करना है.

  • अब आप वापस ‘Choose an option’ स्क्रीन में आ जायेंगे और आपको फिर से Troubleshoot पर क्लिक करना है. इस बार आपको Troubleshoot menu में एक और आप्शन दिखेगा Microsoft Diagnostic and Recovery Toolset इस पर आपको क्लिक करना है.

Microsoft Diagnostic tool


  • फिर आपके सामने ये आप्शन आ जायेंगे. यहाँ आपको Locksmith पर क्लिक करना है इससे Locksmith wizard खुलेगा.
Click Locksmith


  •  अब आपको Next पर क्लिक करना है. इसके बाद जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे Yes/OK पर क्लिक करना है.

  • अब आपको अपने Windows 8 या 8.1 का User Account सेलेक्ट करना है और एक New Password क्रिएट करना है और Next पर फिर उसके बाद Finish पर क्लिक करना है. इसके बाद जो Diagnostic and Recovery Toolset खुला था उसको Close कर देना है.
Set new Password

  • इसके बाद आप फिर से ‘Choose an option’ स्क्रीन में आ जायेंगे और आपको Continue पर क्लिक करना है. इससे आपका Computer Restart होने लगेगा.
  • Computer Restart होने के बाद आपसे फिर से Password मांगेगा. इसमें आपको वो पासवर्ड डालना है जो आपने अभी क्रिएट किया है. जब आप Paasword डालेंगे तो वहां कुछ ऐसा लिखा हुआ आएगा – The user’s password must be changed before signing in तो आपको OK पर क्लिक करना है.
  • इससे दो और बॉक्स खुलेंगे, उनमे भी वही पासवर्ड फिर से डालना है. इससे आपके Windows 8 का Password बिना पुराने पासवर्ड के चेंज हो जायेगा और अब आप अपने Computer को यूज़ कर सकते हैं.
Enter the new password



इस विधि के द्वारा आपका Windows 8.1 Computer Unlock हो ही जायेगा. लेकिन अगर आपको कोई समस्या आ रही हो और आपका कंप्यूटर अनलॉक नहीं हो रहा हो तो आप दूसरी विधि का प्रयोग कर सकते हैं क्योकि कुछ Windows 8 या 8.1 में जब आप Reset Your PC पर क्लिक करते हैं तो आपसे Bootable Drive नहीं माँगा जाता और उन Devices में हम अपने PC को Reset कर के भी Password को हटा सकते हैं.



How to Reset Windows 8 in Hindi – Reset your PC

इस मेथड में आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है इसीलिए आप ये सुनिश्चित कर लें की आपके पास आपके Computer का Backup है या आप पूरा डाटा डिलीट करना चाहते हैं. Password Reset करने के लिए आपको ये स्टेप्स फोलो करने होंगे –

  • आपको पहली विधि जैसे ही अपने Windows 8 को Shift बटन दबाते हुए Restart करना है और फिर ‘Choose an option’ मेनू में  Troubleshoot पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Reset your PC पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही Computer Boot होगा और लोडिंग में कुछ टाइम लेगा. इसके बाद Reset your PC पर दो आप्शन आयेंगे तो आपको Yes/Next पर क्लिक करना है.
Here what will happen


  • इसके बाद आपको All Drives को सेलेक्ट करना है 
  • इसके बाद Just remove my files को सेलेक्ट करना है

Just remove my files

  • इसके बाद आपको Reset पर क्लिक करना है. अब आपका Windows 8 Reset होगा और Restart होगा
  • इसके बाद ऐसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जैसा की आप उस Computer को अभी खरीद कर लाये हों.
Interface as new


  • अब आपको अपने Windows 8 को सेट अप करना है और आप उसे इस्तेमाल कर पायेंगे. आपका पासवर्ड भी हट चुका होगा.





Windows 8 Password Reset Tips in Hindi

यहाँ Windows 8 का Password Reset करने के लिए कुछ Tips और सावधानियां बतायी गयी हैं. ये Tips आपके Computer या Laptop को Reset करने में मदद करेंगी.


#1.Charge Up to 30%

अगर आपके पास Computer है तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन अगर Laptop हैं तो उसको Charge में लगा कर जरुर रखें. Password को Reset करते समय अधिक ऊर्जा की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही Laptop में कम-से-कम 30% Charge जरुर रखें.


#2.Must not Shutdown

Computer या Laptop का Password Reset करने के दौरान आपका Device शटडाउन नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से आपको पूरा प्रोसेस फिर से शुरू करना होगा. कुछ मामलो में Computer के खराब होने की भी सम्भावना रहती है.


#3.Keep my files/Remove everything

Reset करने के दौरान Computer या Laptop में यह ये दोनों आप्शन भी आ सकते हैं. जब आप Keep my files पर क्लिक करते हैं तो सिर्फ आपके Apps और Settings Remove हो जायेंगे और पर्सनल files बचे रहेंगे. इस आप्शन से Reset करने पर थोडा कम समय लगता है.

जब आप Remove everything पर क्लिक करते हैं तो आपका पूरा Computer एकदम क्लीन हो जाता है बिलकुल वैसा जैसा आप नया-नया खरीद कर लाये हों. इस आप्शन से Reset करने पर काफी ज्यादा समय लग जाता है.


इन्हें भी पढ़ें:

आज आपने सीखा

हमने आपको Windows 8 Computer के Password को Reset करने के दो Best और आसान तरीके बताये. दोनों तरीके प्रक्टिकली किये हुए हैं और 100% काम करते हैं. मुझे उम्मीद है कि How to Reset Windows 8 Password – 2 Best Ways in Hindi आपको अच्छे से समझ आ गया होगा और इन दोनों विधियों से आपका Windows 8 Computer का Password Reset हो गया होगा. 

लेकिन अगर आपको आपकी समस्या का हल नहीं मिल पाया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में Comment कर सकते हैं. पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरुर Share कीजियेगा ताकि किसी जरूरतमंद की आपके द्वारा मदद हो सके.

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मेरे हिंदी ब्लॉग All in Hindi में आप सभी का स्वागत है. इस ब्लॉग में हम मोबाइल, कंप्यूटर एवं तकनीकी से सम्बंधित जानकारी हर रोज़ शेयर करते हैं. आप इसी तरह हमारे साईट पर विजिट करते रहें, धन्यवाद.

2 COMMENTS

  1. आजकल विंडोज 8 के पासवर्ड को रिसेट करने के लिए कुछ नए स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं. हम जल्दी ही इस आर्टिकल को अपडेट करके वह तरीका ऐड करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here