Jio Phone Me Hotspot Kaise On Kare (2023)

4

Jio Phone Me Hotspot Kaise On Kare – दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की Jio Phone में Hotspot कैसे ऑन करते हैं. काफी लोगों को यह तो पता है की Jio Phone में Hotspot को Use किया जा सकता है, लेकिन उनको इसे On करना ही नहीं आता है. Jio Phone में Hotspot का फीचर छुपा हुआ रहता है और अगर आप इस लेख के अनुसार सारी चीजें सही से करते हैं तो आप भी Jio Phone में Hotspot का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. Online Setting

Jio Phone Me Hotspot Kaise On Kare

दोस्तों यह 100% Working ट्रिक है क्योकि मैंने इसे खुद यूज़ किया हुआ है. आपको Youtube में बहुत सारे Videos मिल जायेंगे लेकिन आधे से ज्यादा Fake होती हैं. अगर सच में आपको Jio Phone में Hotspot ऑन करना है तो आप इसी लेख की मदद से कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आप किसी भी स्टेप को मिस न करें.

यह भी पढ़ें: Jio Phone और एंड्राइड में Wifi Password कैसे पता करे


Jio Phone Me Hotspot Kaise On Kare

Jio Phone में Hotspot को ऑन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है. अगर आप एक भी स्टेप मिस कर देंगे तो आपके Jio Phone में hotspot ऑन नहीं हो पायेगा. इसीलिए सारे Points को ध्यान से Follow करें क्योकि यह थोडा लम्बा प्रोसेस है.

  • सबसे पहले Jio Phone की Settings में जाएँ.
jio phone me hotspot kaise on kare 2020
  • इसके बाद Device में जा कर यह देख लें की आपका Software up-to-date है या नहीं.
Jio Phone me hotspot kaise chalu kare
  • अगर नहीं है तो पहले Software को अपडेट कर लें.
  • इसके बाद आपको Settings में ही Wifi आप्शन में जाना है.
Jio Phone hotspot kaise on kare
  • अब Wifi को ऑन कर लें क्योकि Hotspot में भी Wifi की जरुरत पड़ती है.
  • इसके बाद Mobile network & Data में जा कर Data Connection को ऑन कर लेना है.
  • Data Connection के निचे आपको APN Settings मिलेगी उसे ओपन करें.
  • इसके बाद Data Settings मिलेगी उसे ओपन करना है.

  • यहाँ पर Jio4G बाय डिफाल्ट सेट रहेगा और निचे Add APN का आप्शन रहेगा.
  • Add APN पर क्लिक करें और यहाँ पर ध्यान से सभी चीजें डालें.
how to activate hotspot in jio phone?
  • APN में jio india लिखें.
  • निचे identifier में hotspot लिखें.
  • इसके नीचे आप उस hotspot का जो पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे Password में लिखें.
  • इसके बाद दो तीन बार निचे करने पर Authentication मिलेगा उसमे CHAP को सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर के उस APN को सेव कर लेना है.
  • इसके बाद जो Jio4G बाय डिफ़ॉल्ट सेट है उसे jio india पर सेट करें.
  • अब हमारा hotspot बन कर तैयार है लेकिन कुछ और Settings करने के बाद ही यह काम करेगा.
  • इसके लिए फिर से Wifi में जाएँ और Advanced Settings को सेलेक्ट करें.
Jio Phone 100% working trick
  • इसके बाद Manage Networks में जा कर Known Networks में जाना है.
jio phone me wi-fi connect kaise kare
  • यहाँ पर आपने जो hotspot बनाया है वह दिखने लगेगा.
Jio Phone Hotspot on
  • इसके बाद एक बार Back हो जाना है और Join Hidden Network को सेलेक्ट करना है.
jio phone hotspot download

  • यहाँ पर SSID Network Name में ज jio india टाइप करना है इसके बाद Connect पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद दो तीन बार Back हो कर फिर से Wifi में आ जाना है.
  • इसके बाद Available Networks में जाना है.
hotspot kaise connect kare

  • यहाँ पर आपने जो hotspot बनाया है वह दिखाई देगा.


Bananahackers HOTSPOT APPLICATION FOR JIOPHONE

दोस्तों इसी प्रकार से आप अपने Jio Phone में Hotspot बना कर ऑन कर सकते हैं. हमें उम्मीद है की आपने भी Hotspot ऑन कर लिया होगा. कुछ लोगों के में Software अपडेट नहीं हुआ रहता है इसीलिए उनके में Hotspot Create ही नहीं होता है. अगर आपकी भी यही परेशानी है तो आप हमें Comment करें, हम इसके लिए भी एक पोस्ट लिखेंगे जिसमे उसके पुरे Solution के बारे में बताया जायेगा.


इसे भी पढ़ें: Mobile का लॉक कैसे तोड़े

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

विडियो डाउनलोड कैसे करे

Jio Phone Ka Password Lock Kaise Tode

Jio Phone का Hotspot on करने के लिए सावधानियां

जिओ फ़ोन के hotspot को ऑन करते समय कुछ चीजों का जरुर ध्यान रखे तभी आपको hotspot ऑन करते समय कोई परेशानी नहीं होगी.

  • आपके Jio Phone में कम-से-कम 30% चार्जिंग अवश्य होनी चाहिए.
  • Jio Phone में रिचार्ज जरुर होना चाहिए.
  • जब तक आप hotspot का इस्तेमाल करें तब तक Data Connection ऑन रहना चाहिए.
  • APN की Settings करते समय अपने मन से कुछ भी न डालें.


यह भी पढ़ें:Whatsapp Clone Kaise Banaye in Hindi



Jio Phone Hotspot के कुछ अफवाह

कई Youtube चैनल वाले बोलते हैं की Jio कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने सिर्फ एक घंटे के लिए सभी Jio Phone में टेस्टिंग के लिए Hotspot का फीचर दिया था और उस समय जिसने Jio Phone का सॉफ्टवेर अपडेट कर लिया उसके में hotspot का फीचर आ गया लेकिन यह पूरी तरह से फेक है. 

सच तो यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. आप सिर्फ इसी Trick के मदद से अपने Jio Phone में hotspot को ऑन कर सकते हैं दूसरा और कोई भी तरीका काम नहीं करेगा.




Jio Phone me hotspot Kaise Chalu kare

चुकि Jio Phone में hotspot का फीचर छुपा हुआ रहता है इसीलिए कोई भी इसे ऑन करने के बारे में नहीं जानता हालांकि सभी चाहते हैं की वो भी Jio Phone में hotspot का इस्तेमाल कर सकें. लोग इसके लिए बहुत बार गूगल में सर्च करते हैं लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिलता है इसीलिए हमने सोचा कि इसके बारे में एक लेख लिखना ही चाहिए.

Jio Phone में hotspot फीचर के छुपे हुए रहने की एक ख़ास वजह है. जिओ कंपनी का एक और प्रोडक्ट है JioFi जिसे काफी ज्यादा यूज़ भी किया जाता है. अगर जिओ कंपनी Jio Phone में hotspot का फीचर दे देती है तो JioFi कोई खरीदेगा ही नहीं Jio Phone में hotspot फीचर को hidden(छुपा हुआ) रखा गया है.


लेकिन जिस प्रकार Whatsapp और Facebook जिओ फ़ोन के लिए अवेलेबल हो गए हैं उसी प्रकार जिओ कंपनी अगले Updates में hotspot फीचर को भी जरुर लाएगी. तब तक इसी ट्रिक से काम चलायें.


इन्हें भी पढ़ें:


निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख Jio Phone Me Hotspot Kaise On Kare अच्छे से समझ आ गया होगा और आप अपने Jio Phone में hotspot का इस्तेमाल कर रहे होंगे. लेकिन अगर आपको कोई समस्या आ रही है या फिर लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें Comment में बता सकते हैं.

इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो Social साइट्स और दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मेरे हिंदी ब्लॉग All in Hindi में आप सभी का स्वागत है. इस ब्लॉग में हम मोबाइल, कंप्यूटर एवं तकनीकी से सम्बंधित जानकारी हर रोज़ शेयर करते हैं. आप इसी तरह हमारे साईट पर विजिट करते रहें, धन्यवाद.

4 COMMENTS

  1. कभी कभी ऐसा होता है, आप एक काम कीजिये उसको डिलीट कर के फिर से नया बनाइये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here