About Us - All in Hindi (Official website)

About Us of All in Hindi (Official website)
हमारे ब्लॉग All in Hindi में आप सभी का स्वागत है. यह ब्लॉग हिंदी में सभी प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए बनाया गया है. इसके ज्यादातर लेख Mobile, Computer, Gmail, Facebook, एवं Technology से सम्बंधित सवालों के लिए लिखे गए हैं. Email से Notification पाने के लिए Subscribe करे तथा जानकारी अच्छी लगे तो Share करके दूसरों तक भी पहुचाएं.

हमारे जीवन में तकनीकी से जुडी बहुत सारी समस्याएँ होती है, जिनको हल करने का सही तरीका सभी को मालुम नहीं रहता है. यह ब्लॉग आपके उन समस्याओं के निदान का तरीका बताता है. इसके साथ ही आप तकनीकी की मदद से बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की कैसे करना है जैसे- मोबाइल से प्रिंट कैसे करते हैं, जीमेल, फेसबुक, Wifi आदि का पासवर्ड कैसे बदलना है, पुराना जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करना है आदि आदि. ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब आप नहीं जानते हैं. इसमें हम आपकी मदद करते हैं.



Blog के Author के बारे में

दोस्तों नमस्कार, मेरा नाम हर्षवर्धन लहरे है, लोग मुझे प्यार से हर्ष बुलाते हैं. मै All in Hindi (Official website) ब्लॉग का Founder और Author हूँ. मै भारत में छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले से बिलोंग करता हूँ. जहां के एक छोटे से गाँव खैजा का निवासी हूँ. मुझे बचपन से ही इलेक्ट्रिकल चीजों में बहुत इंटरेस्ट था इसीलिए12th कम्पलीट करने के बाद Mobile & Computer Repairing Shop में Part-time काम करने लगा.

Harsh Lahre

मुझे लगा की जो चीजें मै रिपेयर करता हूँ उसकी जानकारी कहीं पर शेयर करूँ. मै एक Youtube Channel शुरू करने की सोच रहा था लेकिन मै उसमे Uncomfortable महसूस कर रहा था. कुछ दिनों बाद मुझे ब्लोगिंग के बारे में पता चला कि लोग इस प्रकार से भी अपना Experience शेयर कर सकते हैं और अच्छी अच्छी जानकारी लोगों तक पहुचा सकते हैं. इसी से इस ब्लॉग All in Hindi का जन्म हुआ.


Blog की शुरुआत

मैंने यह ब्लॉग सबसे पहले Harshmobo Pro के नाम से 21 अक्टूबर 2020 को शुरू किया था. मुझे यह नाम ज्यादा पसंद नहीं आया इसीलिए मैंने इसे 19 नवम्बर 2020 को नए डोमेन नेम के साथ All in Hindi (Official website) का नाम देकर एक नयी शुरुआत की. इस ब्लॉग में मै Mobile, Computer, और दुसरे गैजेट्स में होने वाली परेशानियों को दूर करना सिखाता हूँ. साथ ही जो कुछ भी मै बताता हूँ उसे पहले खुद कर के देखता हूँ उसके बाद ही अपने ब्लॉग में पब्लिश करता हूँ.

कुछ दिनों पहले मैंने Harsh Lahre के नाम से अपना एक Youtube shorts का चैनल बनाया है जहां पर मै अपनी रोज की Earning मोटिवेशन ते तौर पर शेयर करता हूँ. इनके अलावा एक Fancy Text Generator और Youtube Thumbnail Downloader भी है, जिन्हें मैंने अपने फ्री टाइम में बनाया है.


Education + Occupation

मैंने 2018 में 12th कम्पलीट किया और उसके बाद D.El.Ed.(Diploma in Elementory Education) का कोर्स किया जो दो साल का होता है. अभी मै Maths में B.Sc. कर रहा हूँ. व्यवसाय के तौर पर हमारी Mobile & Computer Repairing Shop है. जिसमे काम करने के साथ-साथ ख़ास जानकारियों को अपने ब्लॉग में शेयर करता हूँ.


अंत के शब्द

मैंने देखा है की कुछ लोग गलत जानकारियाँ दे कर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. लेकिन लोग फिर भी उनका आर्टिकल पढ़ते हैं तो फिर मै जो 100% प्रैक्टिकल बातें बताता हूँ उसे तो जरुर पढना पसंद करेंगे. मेरी आप सभी विजिटर्स से विनती है की हमारे ब्लॉग में ऐसे ही विजिट करते रहें.

साथ ही Comment के द्वारा यह भी बताएं की आपको हमारे लेख कैसे लग रहे हैं. हमें आपके Comments से प्रेरणा मिलती है. साथ ही लेख की कमियों को भी बताएं ताकि हम सुधार कर के अच्छी से अच्छी जानकारी आप तक पहुचा सकें.