Vi Ka Data Kaise Check Kare- वोडाफ़ोन आइडिया सिम का डेटा कैसे चेक करे?

By Mahesh Ishana

Updated on:

Vi Ka Data Kaise Check Kare

Vi जिसे हम Vodafone Idea के नाम से जानते है अक्सर पिछले कुछ 1-2 साल में ही यह कंपनी वोडाफ़ोन और Idea को मिला कर बनी हैं। पहले ये डिफ़रेंट थी अब एक हो चुकी हैं जिसकी वजह से इसका नाम vi पड़ा हैं।

हम में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Vi के सिम कार्ड को उपयोग में लेते हैं। अक्सर इसकी अच्छी नेटवर्किंग सर्विस की वजह से हम इस सिम कार्ड का उपयोग करते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है के हम इसके इंटरनेट का बेधड़क उपयोग करते रहते हैं और अचानक से इसका नेट चलना बंद हो जाता हैं। तब हमें Vi Ka Data Kaise Check Kare इस method के बारे में जानने की उकसुकता होती हैं।

तो दोस्तो आज के इस लेख में आपको मैं vi का डेटा कैसे चेक किया जाता हैं इसके तरीके क्या हैं यह जानकारी बताने वाला हु। जुड़े रहिए इस लेख से आखिर तक।

Vi का Data कैसे Check करे

Vi अपने मोबाइल डेटा चेक करने के लिए अक्सर 4 तरीके सुचारू रूप से प्रदान करता हैं। जो इस प्रकार हैं।

  1. डायल पैड से USSD नंबर लगा कर मोबाइल डेटा चेक करना
  2. Vi ऐप से चेक चेक करना।
  3. WhatsApp से मैसेज भेज कर चेक करना।
  4. Vi वेबसाईट से डाटा बैलन्स चेक करे

आपको बता दे के यह चारों तरीके ही आसान और उपयोगी ही जो हमें बताते हैं के Vi का मोबाइल डेटा कैसे चेक करना हैं।

आइए हम पूरी प्रक्रिया को जानते हैं।

1.डायल पैड से मोबाइल डेटा चेक करे

पहला और उपयोगी तरीका हैं मोबाइल डेटा चेक करने का वो ये के इसके कुछ code नंबर दिए जाते हैं जिसे हम फोन पेड़ से लगाते हैं और मोबाइल डेटा चेक कर सकते हैं।

पूरी प्रक्रिया

1.सबसे पहले अपने फोन पेड़ पर जा कर *199# लगाना हैं।

Vi Ka Data Kaise Check Kare
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें दो नंबर पार balance and usage वाला ऑप्शन 2 नंबर पर होगा होगा।
  • तो वापिस आपको 2 दबा कर सैंड करना हैं। सैंड करते हीं आपको मोबाइल डेटा दिख जाएगा। जिसमें बैलेंस भी दिख जाएगा और आखिरी तारीख कौनसी है ये भी।
  • अगर आप प्रोसेस को लंबा नहीं करना चाहते हैं तो डायरेक्ट इन नंबर से चेक कर सकते हैं।

USSD नंबर की लिस्ट जिससे आप डाटा Balance और अन्य बैलन्स चेक कर सकते हैं।

USSD Numberविशेषताएं
*199*2*1#मुख्य बैलन्स चेक करने के लिए
*199*2*2#इंटरनेट बैलन्स चेक करने के लिए
*199*1*3#इंटरनेट ऑफफर्स देखने के लिए
*199*1*6#छोटे क्रेडिट के लिए
*199*1*7#रिचार्ज ऑफर देखने के लिय
*199*1*8#वॉयस, एसएमएस या अन्य ऑफर देखने के लिए
*199*3*1#VI vas सर्विस चालू करने के लिए
*199*3*2#Vi Vas सुविधा बंद करने के लिए
*199*4#vi एप डाउनलोड लिंक के लिए
*199*2*3#आखरी 3 call और एसएमएस की डिटेल्स प्राप्त करने के लिए
*199*2*4#आखरी vas कपात जांच के लिए
*199*3*5#ईमर्जन्सी में टॉक टाइम क्रेडिट लोन लेने के लिए
*199*3*3#कॉलर टून चालू अथवा बदलने के लिए
*199*5*2#अनलिमिटेड रिचार्ज ऑफर देखने के लिए
*199*5*3#कॉम्बो रिचार्ज ऑफर देखने के लिए
*199*5*4#डाटा रिचार्ज ऑफर के लिए
*199*5*5#इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज ऑफर के लिए
*199*5*6#एसएमएस रिचार्ज ऑफर के लिए

2.Vi App की मदद से मोबाइल डेटा चेक करे

दूसरा तरीका है आप vi वोडाफ़ोन आइडिया के ऑफिशल app की मदद से भी मोबाइल डेटा और बैलेंस चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं जिसका अनुसरण कर आप Vi एप से डेटा चेक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने phone में Vi एप install करे।
  2. अब अपने vi नंबर से लॉगिन करले।
  3. लॉगिन करते ही आपको ऐप के होमपेज पर मोबाइल डेटा दिख जाएगा।
Vi Ka Data Kaise Check Kare

ये भी पढे:

3. WhatsApp से मोबाइल डेटा चेक करे

vi एक ऐसा सिम कार्ड हैं जो आपको whatsap की मदद से भी डेटा बैलेंस और मोबाइल बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता हैं। आप अपने vi sim card वाले number से व्हाट्सएप text लिख कर भी मोबाइल डेटा देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दो गई प्रक्रिया को पढ़ें।

  1. सबसे पहले अपने vi sim वाले number से 9654297000 इस नंबर पर Hi लिखना हैं जो vi केयर का अफिशल व्हाट्सप्प नंबर हैं।
  2. इसके बाद आपको Prepaid वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं अगर आपका सिमकार्ड प्रीपैड हैं।
  3. अगर आपका Vi सिम postpaid है तो पॉस्टपेड वाले विकल्प को पसंद करना हैं।
  4. इसपे क्लिक करते ही आपके सामने बैलन्स दिख जाएगा।
Vi Ka Data Kaise Check Kare

4. Vi वेबसाईट से डाटा बैलन्स चेक करे

vi की वेबसाईट पर जा कर भी आप अपना डाटा बैलन्स चेक कर सकते हैं आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहेले इसकी अफिशल वेबसाईट https://www.myvi.in/ पर जाए।

स्टेप 2: Sign in पर क्लिक करके अपना मोबाईल नंबर डाले।

स्टेप 3: मोबाईल नंबर को OTP से वेरफाइ करते ही आपका डाटा बैलन्स और वलिडिटी दिख जाएगी।

Vi Ka Data Kaise Check Kare

अंतिम शब्द: हमें उम्मीद हैं के आपको इस लेख के माध्यम से Vi Ka Data Kaise Check Kare और किन तरीकों से करे यह जानकारी मिली होंगी। यह लेख आप जरूरत मंद लोगों तक जानकारी पहुचाने के लिए शेयर कर सकते हैं और यदि कोई vi बैलन्स चेक करने से जुड़ी समस्या हैं तो हमें नीचे कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से पुछ सकते हैं।

Leave a Comment