साइबर सुरक्षा क्या है? इसके प्रकार, फायदे एवं संभावित खतरे

26

Cyber Security Kya Hai – दोस्तों अगर आपको जानना है की साइबर सुरक्षा क्या है, इसका Definition, यह कैसे काम करता है,और इसके प्रकार क्या-क्या हैं. अगर आप जानते हैं तो हो सकता है की सब कुछ नहीं जानते होंगे, तो हमारे इस लेख को ठीक से पढने के बाद आपको Full Information पता चल जाएगी तथा अंत में इस लेख को Pdf के रूप में भी Download कर सकते हैं.

Cyber Security Kya Hai

साइबर सुरक्षा क्या है

Cyber Security क्या है – साइबर सुरक्षा एक तरह की सुरक्षा है जो Internet से जुड़े हुए सिस्टम के लिए एक सिक्यूरिटी होती है. इसके द्वारा Hardware और Software की डेटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है जिससे किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्यूमेंट और files सुरक्षित रहें.

साइबर सुरक्षा दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Cyber + Security, मतलब जो कुछ भी Internet, इनफार्मेशन, Technology, Computer, Network, Application या Data से सम्बंधित है उसे हम Cyber कहते हैं.

जबकि Security सुरक्षा से सम्बंधित है जिसमे System Security, Netrwork Security, Application और Information Security शामिल है.

साइबर सुरक्षा कैसे काम करता है

साइबर सुरक्षा के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बड़ी Team होती है जो आपका Data चोरी होने, Data Delete होने या आपके किसी भी Device को नुकसान होने से बचाते हैं. Cyber Security में काम करने वाले बुरे लोगों को गलत काम करने से रोकते हैं.

इसके अंतर्गत आपके Network, Computer System, किसी Program और आपके Data को Secure रखा जाता है.

Also Read: Mobile Net Ki Speed Kaise Badhaye

साइबर सुरक्षा क्यों जरुरी है (Need of Cyber Security in Hindi)

1. हमारे निजी डाटा जैसे कि image, Pdf, Text Document या अन्य किसी भी प्रकार के Data जो हमारे कंप्यूटर में रहता है उसको सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security जरुरी है.

2. हमारा ऐसा कोई भी Data जिसमे सिर्फ हमारा Copyright होता है उसे सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security बहुत जरुरी है. जैसे की अगर आपकी कोई कंपनी है उसके डाटा पर सिर्फ आपका ही Copyright होता है तो उसे कोई चुरा ना ले या कोई दूसरा व्यक्ति उसे इस्तेमाल ना कर पाए इसके लिए यह जरुरी है.

3. हमारे Banking और Financial डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है क्योकि अगर हमारा बैंकिंग डाटा सुरक्षित नहीं रहेगा तो कोई भी हैकर हमारे बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है 

और आजकल तो Internet Banking ज़िन्दगी का जरुरी हिस्सा बन गया है इसीलिए बैंकिंग और फाइनेंसियल डाटा को सुरक्षित रखना जरुरी है.

4. National Security के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है. National Security का मतलब है की आजकल हमारे देश के Defence System में भी साइबर अटैक होते हैं.

5. कुछ ऐसे डाटा या इनफार्मेशन भी होते हैं जो बहुत आवश्यक और संवेदनशील होते हैं, जैसे कि आजकल सरकारी दफ्तरों में भी ज्यादातर काम इन्टरनेट के द्वारा ही किया जाता है.

अगर किसी सरकारी दफ्तर का डाटा लीक हो जाता है तो इससे भी बहुत भरी नुक्सान हो सकता है. अतः इस प्रकार की डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है.

Also Read: Gmail Password भूल गए, 7 आसान तरीको से अकाउंट Recover करें

साइबर अपराध के प्रकार (Types of Cyber Crime in Hindi)

1. Hacking: इस प्रकार के साइबर अपराध में हैकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस कर किसी दुसरे इंसान के पर्सनल डाटा और Sensitive इनफार्मेशन को Access करते हैं बिना उस इंसान के अनुमति के, प्रतिबंधित क्षेत्र किसी का पर्सनल कंप्यूटर(PC), Mobile या कोई ऑनलाइन बैंक अकाउंट (Net Banking) हो सकता है.

2. Cyber Theft: इस प्रकार के साइबर अपराध में हैकर किसी Copyright कानून का उल्लंघन करता है, यह साइबर अपराध का एक हिस्सा है जिसका अर्थ है कि कंप्यूटर या इंटरनेट के माध्यम से की गई चोरी. इसके अंतर्गत पहचान की चोरी, पासवर्ड की चोरी, सूचना की चोरी, इंटरनेट समय की चोरी आदि शामिल हैं.

3. Cyber Stalking: यह साइबर अपराध सोशल मीडिया साइट्स में ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें Stalker किसी इंसान को बार-बार गंदे मेसेज या ईमेल कर के उसे परेशान और उत्पीड़ित करते हैं.

इसमें Stalker अक्सर छोटे बच्चो और ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें इन्टरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसके बाद Stalker उस इंसान को Blackmail करना शुरू कर देते हैं इससे इंसान की ज़िन्दगी काफी तकलीफदायक हो जाती है.

4. Identity Theft: इस प्रकार का साइबर अपराध आजकल काफी ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें हैकर उन लोगों को टारगेट करते हैं जो ऑनलाइन Cash Transactions और बैंकिंग सर्विस जैसे Google Pay, Phonepe, Paytm का इस्तेमाल करते हैं.

Hackers किसी इंसान का पर्सनल डाटा जैसे अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल, इन्टरनेट बैंकिंग डिटेल्स आदि जानकारी किसी तरह से हासिल कर के उसका सारा पैसा निकाल लेते हैं जिससे उस इंसान को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है.

5. Malicious Software: ऐसे बहुत सारे खतरनाक सॉफ्टवेर हैकर द्वारा बनाए जाते हैं तो किसी भी इन्टरनेट से कनेक्ट कंप्यूटर या मोबाइल के डेटा को न सिर्फ चुरा सकते हैं बल्कि उसे डिलीट भी कर सकते हैं, साथ ही इन सॉफ्टवेर की मदद से हैकर आपके पूरे System को क्रैश कर सकते हैं. 

ये Softwares कई प्रकार के होते हैं जैसे Malware, Spyware, Virus, Ransomware तथा Worms. Hackers इस प्रकार के सॉफ्टवेर को ज्यादातर किसी लिंक, Pop-up मेसेज या Email के माध्यम से दुसरे कंप्यूटर में भेजते हैं और लुभावने तरीको से लिंक को टच करने को बोलते हैं.

अगर वह इंसान लिंक पर टच कर देता हैं तो Computer का पूरा कन्ट्रोल हैकर के हाथों में चला जाता है.

6. Phishing: इस प्रकार के साइबर अपराध में हैकर किसी विश्वसनीय संस्था या बैंक के रूप में किसी इंसान को कोई मेसेज या Email भेजता है जो देखने पर बिलकुल मान्य लगता है. इसके पीछे हैकर का मकसद उस इंसान की संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड आदि जानकारी लेकर उसे आर्थिक नुकसान पहुचाना होता है.

7. Child Po*nography and Abuse: इस प्रकार के साइबर अपराध में हैकर ज्यादातर Chat Rooms का इस्तेमाल करते हैं और खुद के पहचान को छुपा कर शिष्टाचार के साथ बात करते हैं.

छोटे बच्चो या अवयस्क लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती और धीरे धीरे हैकर बच्चो को Child Pornography के लिए बाधित करते हैं. इसके अलावा बच्चे डर की वजह से अपने माता-पिता को कुछ बता भी नहीं पाते हैं.

8. Man in The Middle(MITM) Attack: इस प्रकार के साइबर अपराध में जो Attack करने वाला हैकर होता है वह दो लोगों के संचार की जासूसी करते रहता है और कुछ समय बाद उन दो लोगों में से एक बन कर सामने वाले से जरुरी इनफार्मेशन, और संवेदनशील डेटा जैसे बैंक, Debit, Credit कार्ड डिटेल्स आदि. इससे सामने वाले इंसान को पता भी नहीं चलता और हैकर के पास सारी इनफार्मेशन आ जाती है.

9. Denial of Services(DoS): DoS Attack का मुख्य उद्देश्य किसी नेटवर्क या Website की ट्रैफिक को कम करना है. इस अटैक में हैकर किसी नेटवर्क या Website पर अचानक से बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला कर नेटवर्क सिस्टम को कमजोर कर देते हैं. 

इसके साथ ही जो बहुत सारे Services होते हैं जैसे Email, Yahoo, Hotmail आदि. इनमे जब अचानक से बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जायेगा तो कोई भी यूजर अगर लाग इन करने जाएगा तो यूजर उस सर्विस को यूज़ ही नहीं कर पायेगा.

10. Spoofing: इस प्रकार के साइबर हमलों में Hacker की अन्य इंसान की पहचान(Identity) का इस्तेमाल कर के किसी बड़े Server या बड़ी कंपनी के सिस्टम में अटैक कर सकता है. इस अटैक का सहारा लेकर कोई हैकर किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर सकता है.

11. Salami Slicing Attack: “सलामी स्लाईसिंग अटैक” को “सलामी धोखाधड़ी” भी कहते हैं. ऐसे साइबर अपराध में अपराधी बहुत सारे छोटे-छोटे अटैक कर के एक बड़े अटैक को अंजाम देता है. हमलावर ग्राहकों की जानकारी जैसे बैंक/डेबिट कार्ड के डिटेल्स का इस्तेमाल कर के बहुत छोटी मात्रा में पैसे की कटौती करते हैं.

बहुत कम मात्रा में पैसे की कटौती होने की वजह से ग्राहक Slicing से अनजान रहते हैं और इसकी शिकायत भी नहीं करते हैं जिससे हैकर का पता नहीं चल पाता है. यह केवल समय-समय पर छोटे वेतन वृद्धि से लाभ प्राप्त करने की एक रणनीति है.

इनके अलावा और भी बहुत सारे साइबर हमले होते हैं, समय के साथ साथ इनके नए नए प्रकारों का भी पता चल रहा है.

Also Read: 

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे  – Whatsapp Money Transfer

Mobile Se Print Kaise Nikale

साइबर सुरक्षा के प्रकार (Types of Cyber Security in Hindi)

Cyber Security in Hindi में यूजर को नेटवर्क की अलग-अलग परतों में अलग-अलग सुरक्षा प्रदान की जाती है. ऊपर बताये सभी अपराध ऑनलाइन किये जाते हैं और उन्हें रोकने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ साइबर सुरक्षा कुछ इस प्रकार हैं-

1. Network & Gateway Security – इसे Network की पहली परत कहा जा सकता है. आपने Computer में Firewall का नाम तो जरुर सुना होगा. यह एक Network के लिए ऐसी दीवार होती है जो सिर्फ सुरक्षित चीजों को प्रवेश करने की अनुमति देती है तथा असुरक्षित Threats को बाहर रखती है.

2. Data Loss Prevention(DLP) – इस प्रक्रिया में यूजर के सभी Data को पूरी तरह एनकोड का दिया जाता है जिसमे SSL(Secure Sockets Layer) का प्रयोग किया जाता है. इस सुरक्षा के अंतर्गत सुचना या डेटा को Unaotherized Access से दूर रखने के लिए एन्क्रिप्ट कर दिया जाता है.

3. Application Security – इसके द्वारा Network में उपयोग की जा रही Applications को एक सुरक्षा प्रक्रिया से गुज़ारा जाता है. जिससे उस Application की कमियों को दूर किया जा सके. साथ ही अगर वह Application असुरक्षित है तो उसे Network से बाहर कर दिया जाता है.

4. Email Security – अगर आप Gmail का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा की कुछ Emails Spam फोल्डर में चली जाती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योकि Network में Email Security के लिए Spam Filters लगाए जाते हैं. जिससे हानिकारक Emails को यूजर की पहुच से दूर रखा जा सके क्योकि अधिकतर अपराध Email Phishing के जरिये ही किया जाता है.

5. Antivirus Security – सभी लोग अपने Computer में Antivirus लगा कर रखते हैं. यह हमारे Computer को विभिन्न प्रकार के Viruses से बचाता है. आखिर Computer में ही हमारी सारी सेंसिटिव इनफार्मेशन और प्राइवेट Files स्टोर्ड रहती हैं इसीलिए इसे सुरक्षित रखना बहुत जरुरी होता है.

 

6. Network Access Control – इसके द्वारा Unauthorized उपयोगकर्ताओं और उपकरणों को नेटवर्क से बाहर रखने का कार्य किया जाता है. NAC नेटवर्क की कार्यक्षमता की सुरक्षा करती है, यह सुनिश्चित करती है कि केवल अधिकृत उपयोगकर्ता और डिवाइसों तक ही इसकी पहुँच हो. नेटवर्क ऑपरेटर तय करते हैं कि कौन से उपकरण या एप्लिकेशन एंडपॉइंट सुरक्षा आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं और उन्हें नेटवर्क एक्सेस की अनुमति दी जाएगी या नहीं.

Also Read: Unlock Android Phone Password | Without Factory Reset

साइबर सुरक्षा के फायदे (Benefits of Cyber Security in Hindi)

  • इसकी मदद से हम Unauthorized Access से सुरक्षित रह सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के डाटा लोस का खतरा नहीं रहेगा.
  • Cyber Security की सहायता से हम अपने नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे निश्चिन्त हो कर इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपके पर्सनल और संवेदनशील डाटा को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है ताकि हैकर आपका आर्थिक या मानसिक शोषण न कर सके.
  • सुचना सुरक्षा बेहतर होती हैं और व्यावार प्रबंधन में भी वृद्धि होती जाती है.
  • आजकल ऑनलाइन कैश Transaction काफी प्रचलन में है इसीलिए साइबर सुरक्षा के साथ सुरक्षित Transaction कर सकते हैं.

“साइबर सुरक्षा की पूरी जानकारी” PDF डाउनलोड करें

हमें मालुम है की लोग महत्वपूर्ण जानकारियों को पीडीऍफ़ के रूप में रखना पसंद करते हैं इसीलिए हमने लेख का एक Pdf वर्शन तैयार किया है. अगर आप इस लेख Cyber Security Kya Hai को एक PDF के रूप में लेना चाहते हैं तो आप इस Google Drive लिंक पर क्लिक कर के इसका PDF वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष

Cyber Security Kya Hai सिर्फ जान लेना ही काफी नहीं है. Cyber Crime से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की किसी भी लुभावने मेसेज के लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें अगर कर देते हैं तो उस लिंक के URL को भी देखें की उसमे कोई स्पेल्लिंग मिस्टेक तो नहीं है. साथ ही अपने किसी भी अकाउंट के लिए एक Strong Password बनाए जिसमे अपरकेस और लोअरकेस कैरेक्टर को शामिल करें और सुरक्षित रहें.

आपको हमारा यह लेख Cyber Security Kya Hai कैसा लगा हमें Comment जरुर बताएं तथा लेख पसंद आये तो Share जरुर करें

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मेरे हिंदी ब्लॉग All in Hindi में आप सभी का स्वागत है. इस ब्लॉग में हम मोबाइल, कंप्यूटर एवं तकनीकी से सम्बंधित जानकारी हर रोज़ शेयर करते हैं. आप इसी तरह हमारे साईट पर विजिट करते रहें, धन्यवाद.

26 COMMENTS

    • हम अपने लेख से पूरी जानकारी देना चाहते हैं और आपके कमेंट से लगता है कि हम सफल रहे.

    • हमने PDF के लिंक को अपडेट कर लिया है, अब आप PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here