SBI Debit Card का एटीएम पिन कैसे बनाये (4 आसान तरीके)

16

SBI Debit Card का एटीएम पिन कैसे बनाये – दोस्तों, आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपका Money और Time दोनों बचाएगा. जैसा की आप सभी जानते हैं कि State Bank of india देश का सबसे बड़ा Goverment Bank है. आपको State Bank of india के ATM / Debit Card का पिन बनाने या बदलने के लिए कई बार Bank के चक्कर काटने पड़ते हैं.

SBI New ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare


इससे आपका कीमती वक्त बर्बाद भी होता है. इसके Solution के लिए आज हम बताने वाले हैं की SBI Debit Card का एटीएम पिन कैसे बनाये. इसके लिए आपको 4 तरीके बताये जायेंगे. आपको जो तरीका सरल लगता है, आप उसी से अपने ATM का Pin Generate करें.

आपको हम यह जरुर बताएँगे की SBI ATM का पिन नंबर कैसे बनाएं?, लेकिन क्या आपको पता है की यह ATM Pin क्या होता है. इसके बारे में भी जानना जरुरी है क्योकि आप इसका उपयोग करने वाले हैं. ATM Pin 4 अंकों का ऐसा Pin होता है जिसे आपको हर बार ATM Machine से पैसा निकालते समय डालना होता है एवं इसका इस्तेमाल 1967 से किया जा रहा है. अब चलिए जान लेते हैं की यह पिन कैसे जनरेट किया जाता है.


SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se 2023

SBI एटीएम (Debit) कार्ड का Pin Generate करने के लिए इस लेख में आपको 4 तरीके बताये जायेंगे जो निचे दिए गए हैं. SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये

  • Using SMS Banking

  • Using Nearest ATM Machine

  • Customer Care Number


मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI

SBI ATM Pin Generate By SMS विधि से पिन जनरेट करना काफी आसान है. चलिए जानते हैं की SBI ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se. इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1: आपको Registered Mobile Number से PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है.

Step 2: जहां XXXX का मतलब ATM कार्ड के आखरी चार अंक और YYYY का मतलब Account Number के आखरी के चार अंक है.

Step 3: जहां PIN लिखा है वहाँ आपको कोई अंक नहीं डालना है, बस Capital Letters में PIN लिख देना है.

Step 4: लिख लेने के बाद SMS कुछ ऐसा दिखेगा (फोटो) और भेज दें.

Mobile Se ATM Pin Generate Kaise Kare


Step 5: इसके बाद आपको Bank की तरफ से एक OTP(One Time Password) प्राप्त होगा जो सिर्फ 24 घंटों के लिए वैलिड रहेगा.


Step 6: OTP प्राप्त हो जाने के बाद 24 घंटे के अन्दर किसी नजदीकी SBI ATM मशीन में Card को स्वैप करें. इसके बाद PIN Change सेलेक्ट करें और अपना SBI ATM का Pin Generate करें.



Net Banking से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये

Net Banking से ATM पिन जनरेट करना थोडा कठिन होता है क्योकि सभी को Username और Password बनाना नहीं आता है और Password को भी भूल जाने का डर रहता है. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना जानते हैं या करना चाहते हैं तो बेशक आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले OnlineSBI यूआरएल पर जाकर एक Internet Banking अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बना लेने के बाद निचे विडियो में बताये अनुसार कार्य करना है.




ATM Machine से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये

अगर ऊपर बताये गए तरीके पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप सीधे ATM Machine से भी ATM Card का Pin Generate कर सकते हैं. (ध्यान रहे इसके लिए आपको सिर्फ SBI ATM Machine का प्रयोग करना है.) साथ ही Bank में Registered Mobile Number वाले मोबाइल को जरुर लेकर जाएँ. क्योकि वहां उसकी जरुरत पड़ेगी. ATM मशीन से SBI ATM का पिन जनरेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले अपने ATM/Debit कार्ड को स्वैप करें.

Step 2: इसके बाद भाषा चुनना है.

Select Your Language

Step 3: इसके बाद 10 से 99 के बीच की कोई भी संख्या डालना है और Yes पर क्लिक करें.

Enter any number between 10 to 99

Step 4: इसके बाद आपको Pin डालने के लिए बोला जायेगा लेकिन हमें पहले Pin जनरेट करना है इसीलिए Pin Generation सेलेक्ट करें.

Select Pin Generation

Step 5: अब अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालें और Press if Correct पर क्लिक करे.

Enter your Account Number

Step 6: इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसे भी डालें और Press if Correct पर क्लिक करें.

Enter Registered Mobile Number

Press Confirm

Step 7: इसके बाद Confirm पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 अंक का OTP मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.

Step 8: इसके बाद फिर से ATM मशीन में अपना कार्ड स्वैप करें और फिर से भाषा चुनने के बाद 10 से 99 के बीच कोई संख्या डालें.

Step 9: अब आपसे Pin डालने को बोला जायेगा तो जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया है, उसे डालें.

Select Banking

Step 10: इसके बाद फिर से स्क्रीन पर कुछ आप्शन आयेंगे, Banking पर क्लिक करें.


Select pin change

Step 11: अब Pin Change सेलेक्ट करें. अब सीधे आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जायेगा, अपना ATM Pin Generate करें.


Enter your new pin

Step 12: इसके बाद फिर वही पिन डाल कर Confirm पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका SBI ATM का Pin Generate हो जायेगा.


Customer Care में मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI

अगर आपको ऊपर बताये गए तरीकों में प्रयुक्त चीजों की ज्यादा जानकारी नहीं है, या फिर वो तरीके पसंद नहीं आ रहे हैं तो आपके लिए एक सिंपल तरीका है. आप Call कर के भी अपने SBI ATM Card का Pin Generate कर सकते हैं. बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI Customer Service में कॉल करना है. नंबर(टोल फ्री) – 18008253800 या 1800112211

Step 2: अब फ़ोन में निर्देशों के अनुसार कार्य करते जाना है.

Step 3: इसके बाद आपसे ATM या Debit कार्ड का नंबर माँगा जायेगा, उसे दर्ज करें.

Step 4: इसके बाद आपका अकाउंट नंबर माँगा जायेगा, उसे भी दर्ज करें.

Step 5: अब आपको Registered Mobile Number पर एक OTP मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.

Step 6: इसके बाद 24 घंटे के अन्दर अपने नजदीकी SBI ATM में जा कर कार्ड को स्वैप करें.

Step 7: आपको कुछ आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Banking सेलेक्ट करें.

Step 8: अब मोबाइल में आया हुआ OTP डालें.

Step 9: इसके बाद Pin Change सेलेक्ट कर के नया पिन डालें. इस प्रकार आपके SBI ATM Card का Pin Generate हो जायेगा.


आवश्यक सलाह

आप ATM Card का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं. इसीलिए यह जरुरी है की आप कुछ आवश्यक सावधानियों का ध्यान जरुर रखें. आजकल Cyber Crime काफी ज्यादा बढ़ रहा है. सचेत और सावधान रहने से ही आप अनावश्यक आर्थिक नुक्सान से बच सकते हैं. आपकी सुरक्षा आपके ही हाँथ में है.

  • अपना Debit Card नंबर और ATM पिन कहीं लिख कर न रखें.
  • ATM पिन या CVV किसी को न बताएं, Bank को भी नहीं क्योकि Bank यह कभी नहीं पूछता.
  • किसी भी प्रकार का OTP भी किसी को न बताएं.
  • किसी भी साईट या App में अपना अकाउंट डिटेल डालने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरुर करें.


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1.SBI एटीएम कैसे चालू करें?

उत्तर – इस लेख को पूरा पढ़ कर आप आसानी से SBI एटीएम को चालू कर सकते हैं.


2.एटीएम पिन कितने अंक का होता है?

उत्तर – बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है. आपकी जानकारी के लिए यह बता दें की भले अलग-अलग बैंक के अकाउंट नंबर ज्यादा अंकों के या कम अंकों के हो सकते हैं, लेकिन किसी भी बैंक का एटीएम पिन सिर्फ 4 अंकों का होता है.


3.स्टेट बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

उत्तर – स्टेट बैंक का एटीएम आपको एक सप्ताह से 10 दिनों में मिल जाता है.


इन्हें भी पढ़ें:



अब आपको समझ में आ गया होगा की स्टेट बैंक का एटीएम कैसे चालू करें. आपको हमारा यह लेख मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI कैसा लगा, हमें Comment में जरुर बताएं. इसके साथ ही अगर लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो वह भी बताएं. लेख पसंद आये तो Social साइट्स और दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मेरे हिंदी ब्लॉग All in Hindi में आप सभी का स्वागत है. इस ब्लॉग में हम मोबाइल, कंप्यूटर एवं तकनीकी से सम्बंधित जानकारी हर रोज़ शेयर करते हैं. आप इसी तरह हमारे साईट पर विजिट करते रहें, धन्यवाद.

16 COMMENTS

  1. आप बस लेख में दिए गए तरीको को ध्यान से फॉलो करें और आपका एटीएम पिन जनरेट हो जायेगा. सभी तरीको में एटीएम मशीन के पास जाना ही पड़ता है इसीलिए मेरी सलाह है की आप सीधे एटीएम मशीन वाले तरीके से पिन बनायें.

  2. आपके पास दो आप्शन हैं, एक तो अगर SIM को बंद हुए 3 महीने नहीं हुए हैं तो उसी नंबर का सिम आप फिर से ले सकते हैं. दूसरा, आपके पास पासबुक तो होगा ही, उसे लेकर आप ब्रांच में जाएँ और नंबर चेंज करवाएं. उसके बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो सकता है.

  3. सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा होता है, आप अगले दिन ट्राई करेंगे तो OTP आ जायेगा. ध्यान रखें कि जब सर्वर डाउन रहता है तो मेसेज नहीं आ पाता है, इसलिए सुबह-सुबह ही OTP के लिए रिक्वेस्ट भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here